ईमेल को इमेज मे बदलें और स्पाम मेल से बचें


यदि आप आप स्पाम मेलों से परेशान हैं तो इसका कारण यह भी हो सकता है
कि आप अपने ईमेल पते को अपने ब्लोग पर किसी फ़ोरम पर या कहीं भी चिपका देते हैं
स्पाम बोट वेबपेजों पर मौजूद इन ईमेल पतों का पता लगाकर अपना डाटाबेस भरते हैं
और उस पते पर हमला करते हैं
कई लोग इससे बचने के लिये अपने ईमेल पते मे @ की जगह [AT] लिख देते हैं जो की कारगर उपाय नही है
इससे बचने का सीधा और सरल उपाय है कि आप अपने ईमेल पते को चित्र मे बदल लें क्योंकि स्पाम बोट चित्र को नही पहचान पाते.

इसके लिये कई वेबसाइट हैं जो यह सुविधा उपलब्ध कराती हैं

जैसे:
http://services.nexodyne.com/email/index.php

इस वेबसाइट से इस प्रकार के चित्र बनाये जाते हैं
myname@Yahoo.com

myname@GMail.com

http://www.txtninja.com

यह वेबसाइट UT8 का भी समर्थन देती है यानि आप हिन्दी मे भी लिख कर चित्र बना सकते हैं.















आप फोटोशाप जैसे साफ़्ट्वेयर से भी अपने ईमेल पते को चित्र मे बदल सकते हैं

1 टिप्पणी

Amitraghat ने कहा…

शानदार........."

Blogger द्वारा संचालित.