How to clear RAM using Notepad?: Notepad से RAM को खाली कैसे करें
How to clear RAM using Notepad?
जब आप अपने Computer पर ढेर सारे Programs एकसाथ चलाते है तो आपके System की गति धीमी हो जाती और कभी -कभी हैंग भी हो जाता है। आप परेशान होकर CTRL+ALT+DEL दबाते हैं फिर समस्या पैदा करने वाले Window को End Task बटन दबा कर बंद कर देते हैं और आपका RAM खाली हो जाता है। लेकिन कई बार इस Process में काफी समय लगता है । आप इस प्रक्रिया को दूसरे तरीके से भी कर सकते है जिसके बारे में विस्तार से नीचे पढ़ें ।
आज आप जानेंगे की कैसे आप Notepad का उपयोग कर के अपने जरुरत के हिसाब से RAM को खाली कर सकते हैं |
कैसे करें :
1. सबसे पहले Notepad खोलें
2. अब टाइप करें FreeMem=(एक स्पेस )(मेमोरी जितना खाली करना है (Bytes में ))
उदहारण के लिए : अगर आपको 512mb RAM रैम खाली करना है तो टाइप करेंगे
FreeMem= (512000000)
इसी तरह से
324mb के लिए FreeMem= (324000000)
आपको जितना मेमोरी खाली करना है आप उसे ब्रेकेट के अन्दर टाइप करें
3. अब फ़ाइल को CleanRAM.vbs नाम से save करदें
4. अब फ़ाइल को रन करें ।
टीप:-
1. FreeMem= के बाद एक स्पेस देना न भूलें ।
2. आपके पास जितने मेमोरी का रैम होगा उतना ही आप खाली कर सकते हैं। जैसे अगर आपका रैम 1GB का है तो आप उससे ज्यादा मेमोरी डिलीट नहीं कर सकते ।
Leave a Comment